मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आत्मसमर्पण की डेडलाइन से सिर्फ तीन दिन पहले राउज एवेन्यू कोर्ट में नियमित जमानत और अंतरिम जमानत याचिका दोनों दायर की है। केजरीवाल ने मेडिकल आधार पर सात दिन की अंतिम जमानत याचिका दायर की है। बता दें, इससे पहले उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया।