- स्पोर्ट्स
- November 6, 2023
- No Comment
- 1 minute read
विराट ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, तेंदुलकर ने दी खास प्रतिक्रिया, कहा- मुझे एक साल लग गया… और आपको
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 49वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। भारत…
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 49वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेले गए मैच में विराट कोहली ने यह रिकॉर्ड स्थापित की। वर्ल्ड कप 2023 में ये विराट कोहली का दूसरा शतक है। इससे पहले विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ अपना 48वां वनडे शतक लगाया था। विराट कोहली ने यह शतक 119 गेंदों में पूरा किया।
जैसे ही विराट कोहली ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा, क्रिकेट के भगवान सचिन ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी। सचिन तेंदुलकर ने कहा- बहुत अच्छा खेला विराट, मुझे 49 से 50 तक पहुंचने में 365 दिन लगे। मुझे उम्मीद है कि आप कुछ ही दिनों में 50 शतक लगा सकेंगे और मेरा रिकॉर्ड तोड़ सकेंगे…बधाई हो।
भारतीय सरजमीं पर कोहली का 22वां शतक
विराट कोहली ने भारत में अपने 119वें मैच की 116वीं पारी में यह खास उपलब्धि हासिल की। इस बीच उन्होंने भारतीय धरती पर 22 शतक लगाए हैं। विराट कोहली का बल्ला जमकर चल रहा है। विराट कोहली ने अफ्रीकी टीम के खिलाफ अपने बल्ले से ये खास रिकॉर्ड भी बनाया है। वह विश्व क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के बाद घरेलू मैदान पर वनडे में 6000 रन पूरे करने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। सचिन तेंदुलकर ने भारतीय सरजमीं पर खेले वनडे मैचों में 6 हजार रन भी बनाए।
ईडन गार्डन में की गई थी खास तैयारियां
मौजूदा वनडे वर्ल्ड कप में विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं। उनके जन्मदिन के मौके पर ईडन गार्डन में भी खास तैयारियां की गई थीं। मैच शुरू होने से पहले कोहली के फैंस भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते नजर आए। भारतीय टीम इस विश्व कप में अब तक शानदार फॉर्म में है। उन्होंने अब तक 7 मैच जीते हैं। यह टीम इस विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी।
कोहली ने वर्ल्ड कप में 1500 रन पूरे किए
भारतीय टीम के शानदार फॉर्म को देखकर फैंस को पूरी उम्मीद है कि इस बार भारत 2011 के बाद तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीतेगा। अगर विराट कोहली का बल्ला इसी तरह चलता रहा तो भारत का सपना जरूर पूरा हो जाएगा। विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में अपने 1500 रन पूरे कर लिए हैं और ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, रिकी पोंटिंग और कुमार संगकारा 1500 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं। सचिन तेंदुलकर के 45 मैचों में 2278 रन, रिकी पोंटिंग के 46 मैचों में 1743 रन और कुमार संगकारा के 37 मैचों में 1532 रन हैं।
Well played Virat.
It took me 365 days to go from 49 to 50 earlier this year. I hope you go from 49 to 50 and break my record in the next few days.
Congratulations!!#INDvSA pic.twitter.com/PVe4iXfGFk— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) November 5, 2023