एसआईटी ने कोर्ट में 14 दिन की कस्टडी रिमांड की अर्जी दी थी। याचिका में हत्याकांड में शामिल दो अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही आवश्यक साक्ष्य बरामद करने की भी बात कही गई है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि आज रात एसआईटी तीनों आरोपियों को हत्या की जगह पर ले जाएगी, जहां वे सीन रीक्रिएट करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस को तीनों आरोपियों पर कोर्ट में हमले की सूचना मिली थी। इस वजह से पुलिस ने उन पर किसी तरह का हमला न हो इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। अदालत में सुरक्षा व्यवस्था का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि अतीक-अशरफ की मौजूदगी के वक्त जितने पुलिसकर्मी थे, उससे कहीं ज्यादा पुलिसकर्मी अब अदालत में अपने आरोपियों की सुरक्षा के लिए तैनात हैं।
किसे मिलेगी करोड़ों की संपत्ति
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अतीक की नेटवर्थ करीब 1200 करोड़ रुपए है। उनके पास कई अवैध और अनावश्यक संपत्तियां हैं। अतीक के बेटे असद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर से पहले ईडी ने अतीक और उसके करीबियों के यहां छापेमारी की थी। ईडी को तब 15 जगहों से 100 से ज्यादा अवैध और बेनामी संपत्ति के कागजात मिले थे। इस बीच यह बात भी सामने आई कि उसने लखनऊ और प्रयागराज के पॉश इलाकों में कई संपत्तियां खरीदी हैं। ये संपत्तियां अतीक या उसके परिवार के सदस्यों के नाम हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक जब से यूपी पुलिस और प्रशासन ने माफिया अतीक की संपत्ति की गैंगस्टर एक्ट के तहत जांच की है, जो आंकड़े सामने आए हैं वो चौंकाने वाले हैं। ईडी के मुताबिक, अतीक ने जो संपत्ति खरीदी थी, वह सर्किल रेट से काफी कम कीमत पर उसके नाम थी।