प्रयागराज पुलिस लेगी हिरासत में
उमेशपाल हत्याकांड में प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल से अतीक अहमद को हिरासत में लेगी। उमेशपाल हत्याकांड में अतीक अहमद की संलिप्तता का खुलासा होते ही प्रयागराज पुलिस को हिरासत मिलेगी। इसके बाद अतीक अहमद को साबरमती जेल से वापस उत्तर प्रदेश ले जाया जाएगा। सड़क मार्ग से यूपी पुलिस उसे ले जाएगी। अतीक से फिलहाल जेल में पूछताछ की जा रही है।
अतीक अहमद को आजीवन कारावास
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले 17 साल पुराने उमेश पाल अपहरण मामले में उत्तर प्रदेश की प्रयागराज पुलिस अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज ले गई थी। प्रयागराज की एमपी विधायक अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया था। कोर्ट ने बाहुबली अतीक अहमद समेत 3 आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इस अपहरण मामले में कोर्ट ने अतीक के अलावा हनीफ, दिनेश पासी को भी दोषी करार दिया था। जबकि अतीक के भाई अशरफ समेत 7 को बरी कर दिया गया। अतीक को सजा सुनाए जाने के बाद वापस साबरमती जेल लाया गया।