आजम खां की पत्नी पूर्व सांसद डॉ. तजीन फात्मा मंगलवार को सात माह 11 दिन बाद जेल से रिहा हो गईं। हाईकोर्ट से दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में सजा पर जमानत मिलने के बाद उनके अधिवक्ता ने सोमवार से उनकी रिहाई के प्रयास शुरू कर दिए थे। मंगलवार को उनकी रिहाई का परवाना जेल पहुंचा था लेकिन कुछ कमियां रह जाने के कारण रिहाई नहीं हो सकी थी।
