लगभग 700 मिलियन लोगों और कंपनियों का डेटा चोरी करने और बेचने के आरोप में इस व्यक्ति को 31 मार्च को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपियों से बरामद डेटा 24 राज्यों और 8 मेट्रो शहरों के लोगों से संबंधित है। दिल्ली से लेकर गुजरात तक इन साइबर चोरों के पास क्रेडिट कार्ड से लेकर लोगों की मार्कशीट तक का डेटा था। यह सारा डेटा एक वेबसाइट पर ऑनलाइन बेचा जा रहा था।
नेटवर्क हरियाणा से संचालित होता था
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी की पहचान विनय भारद्वाज के रूप में हुई है, जो फरीदाबाद, हरियाणा से इंस्पायरवेबज नाम की वेबसाइट के जरिए लोगों का डाटा ऑनलाइन बेच रहा था। पुलिस ने आरोपियों के पास से बैजूस और वेदांतु जैसे ऑनलाइन शिक्षा और प्रौद्योगिकी संस्थानों का डेटा बरामद किया है। इसके साथ ही शख्स के पास से 24 राज्यों का GST और RTO डेटा भी हासिल किया गया है। उसके पास से पीटीएम, जोमैटो, नेटफ्लिक्स आदि जैसे ऐप का भी डेटा मिला है, जिसे चुराकर वह उसका इस्तेमाल कर रहा था।