अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां जोरों से चल रही है। इससे पहले गुरुवार यानी 18 जनवरी को गर्भगृह में प्रतिमा को स्थापित किया जा चुका है। मंदिर के गर्भगृह में विराजमान रामलला की पहली तस्वीर सामने आई है। इस प्रतिमा को कर्नाटक के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगीराज ने कृष्णशिला में तैयार किया है।