भारत बंद: पटना में प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज करते-करते एसडीएम को ही सिपाही ने पीटा

ससी-एसटी के रिजर्वेशन में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज देशभर में प्रदर्शन हो रहा है। बिहार की राजधानी पटना में भी इसको लेकर प्रदर्शन हो रहा है। प्रदर्शन के दौरान बिहार पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन से पानी के फव्वारे भी छोड़े। इसी दौरान एक पुलिसवाले में एसडीएम पर ही लाठी चला दी।