भारत जोड़ो न्याय यात्रा का रविवार को सफल समापन हो गया। इस दौरान मुंबई के शिवाजी पार्क में INDIA ब्लॉक के कई दिग्गज नेता जुटे। इसमें महबूबा मुफ्ती, शरद पवार, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन सहित तमाम बड़े नेता पहुंचे थे। राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। बता दें, भारत जोड़ो न्याय यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी।