भारत जोड़ो यात्रा में आपस में भिड़े कांग्रेसी कार्यकर्ता, गुरुद्वारा साहिब में प्रवेश को लेकर मारपीट

  राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा बिहार की राजधानी पटना पहुंची है। अभी तक यात्रा शांतिपूर्वक…

 

राहुल गांधी द्वारा शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा बिहार की राजधानी पटना पहुंची है। अभी तक यात्रा शांतिपूर्वक चल रही थी, लेकिन शुक्रवार को अचानक भारत जोड़ो यात्रा विवादों के घेरे में आ गई, क्योंकि इस यात्रा में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता ही आपस में लड़ने लग गए। गुरुद्वारा पटना साहिब तख्त श्री हरमिंदर में प्रवेश की खबर सामने आने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई हुई। इस लड़ाई में कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए थे और एक-दूसरे को जान से मारने की धमकी तक दे रहे थे। फिलहाल इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

 

 

 

कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार को बिहार की राजधानी पटना पहुंची। इस कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार गुरुद्वारे में मत्था टेकने की भी योजना बनाई गई थी। इसी दौरान गुरुद्वारे में प्रवेश करते ही कांग्रेस के कार्यकर्ता उनके सामने आ गए और एक-दूसरे को पीटने लगे। इस घटना के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह और प्रदेश विधायक दल के नेता अजित शर्मा द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को पिटने से रोका जा रहा था ।

 

 

 

तकरार कहां से शुरू हुआ?

पहले कांग्रेस नेता शम्मी कपूर और पप्पू त्रिवेदी के बीच पहले कहासुनी हुई। इस तकरार में दोनों नेताओं के समर्थक भी शामिल थे, जिसने धीरे-धीरे बड़ा रूप ले लिया और मामला मारपीट तक पहुंच गया। इस दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों द्वारा मामले को शांत कराने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष रह चुके राजकुमार राज ने मामले को शांत करा दिया।

 

Related post

नए संसद भवन के उद्घाटन पर राहुल गांधी की प्रतिक्रिया- पीएम मोदी इसे राज्याभिषेक समझ रहे

नए संसद भवन के उद्घाटन पर राहुल गांधी की…

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने नए संसद भवन के प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी हैl…
पवित्र सेंगोल को छड़ी बनाकर रखा था, आज मिला ‘सम्मान’ पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला

पवित्र सेंगोल को छड़ी बनाकर रखा था, आज मिला…

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया। उद्घाटन की पूर्व संध्या पर तमिलनाडु के 21 अधिनम सेंगोल…
राहुल गांधी अब जा सकेंगे अमेरिका, दिल्ली कोर्ट ने दी तीन साल के लिए NOC… जानिए विस्तृत खबर

राहुल गांधी अब जा सकेंगे अमेरिका, दिल्ली कोर्ट ने…

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पासपोर्ट जारी करने के लिए एनओसी की मांग वाली याचिका…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *