भारतीय जनता पार्टी ने भोजपुरी गायक पवन सिंह को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पवन सिंह ने बिहार के काराकाट संसदीय सीट से निर्दलीय मैदान में ताल ठोक रहे थे। बता दें, यहां से उपेंद्र कुशवाहा एनडीए के प्रत्याशी थे। पवन सिंह को पहले बंगाल के आसनसोल सीट से टिकट दिया गया था, लेकिन उन्होंने वहां से लड़ने से इनकार कर दिया था।