बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबास) के प्रथम माध्यमिक (10वीं) जून 2023 व द्वितीय माध्यमिक दिसंबर 2023 का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा एक साथ 15 जून से आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली में प्रथम माध्यमिक व द्वितीय पाली में द्वितीय माध्यमिक की परीक्षा होगी।