(पश्चिम बंगाल) के उत्तर 24 परगना जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने संदेशखाली में ईडी अधिकारियों पर हुए हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष और सांसद सुकांत मजूमदार ने कहा, “ये सरकार पूरी तरह से भ्रष्ट हो चुकी है औ उनके पास सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।” बता दें,बीते दिनों टीएमसी नेता के घर छापेमारी करने गई ईडी की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया था। इसमें कई अधिकारियों को चोट लगी थी।