जनसभा को संबोधित करेंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 25 मार्च यानी आज छिंदवाड़ा आएंगे। अमित शाह दोपहर 2.10 बजे छिंदवाड़ा की ग्राम पंचायत अंचलकुंड तहसील हर्रई पहुंचेंगे। इसके बाद अंचलकुंड दादा दरबार में पूजा करेंगे। दोपहर 3.10 बजे पुलिस हेलीकॉप्टर से मैदान में पहुंचेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। साथ ही अमित शाह शाम 4.25 बजे लालबाग रोड स्थित बीजेपी कार्यालय में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। वे शाम साढ़े पांच बजे छिंदवाड़ा से नागपुर के लिए रवाना होंगे। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी इस बार कमलनाथ के गढ़ यानी छिंदवाड़ा को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है।
पीएम मोदी भी एक अप्रैल को भोपाल आएंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की बात करें तो एक अप्रैल को भोपाल में भारतीय सेना के तीनों अंगों के प्रमुखों के कार्यक्रम में पीएम मोदी मौजूद रहेंगे। उधर, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 31 मार्च को भोपाल आ रहे हैं। भोपाल में होने वाले सम्मेलन का उद्घाटन सेना के तीनों अंगों के कमांडर करेंगे। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद रहेंगे। आपको बता दें कि यह सम्मेलन भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में होगा।
जेपी नड्डा भी 26 मार्च को भोपाल में
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 26 मार्च को भोपाल में भाजपा कार्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे। कहा जा रहा है कि बीजेपी के नए ऑफिस में 11 फ्लोर होंगे। हालांकि, यह अब तक का सबसे हाईटेक ऑफिस होगा। इसके साथ ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बूथ अध्यक्षों से भी बात करेंगे। इस दौरे के दौरान भाजपा अध्यक्ष बूथ पर दिए गए 22 कार्यों की समीक्षा करेंगे। आने वाले महीनों में भी जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का मप्र का दौरा बढ़ता जाएगा।