भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को लोकसभा चुनावों के लिए अपने उम्मीदवारों की 8वीं सूची जारी कर दी। पार्टी ने ओडिशा पंजाब और पश्चिम बंगाल से कुल 11 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है। पार्टी द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक दिनेश सिंह बब्बू को गुरदासपुर से लोकसभा का उम्मीदवार बनाया गया है। सनी देओल का टिकट काट दिया गया है। वहीं दिल्ली से सांसद हंसराज हंस को फरीदकोट से उम्मीदवार बनाया गया है।