आप सांसद संजय सिंह ने जंतर-मंतर मंतर पर सामूहिक उपवास किया। उन्होंने कहा- मोदी जी ने 400 पार का नारा दिया। 600 पार का क्यों नही दिया? कुछ सीटें पाकिस्तान से ,कुछ बांग्लादेश से,कुछ श्रीलंका से, कुछ अफगानिस्तान से भी आ जाती। दिल्ली में 45 पार का नारा दिया था। आई 8 सीट। हरियाणा में 75 पार का नारा दिया था आई 40 सीट। BJP वालों के जुमले हैं,इनके जुमलों में मत आना।