BJP ने शुरू किया ‘मोदी का परिवार’ अभियान, PM ने थीम सॉन्ग शेयर कर शुरू किया शंखनाद

लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा के चंद घंटे पहले भाजपा ने ‘मैं मोदी का परिवार हूं’ का चुनाव कैंपेन लॉन्च कर दिया। सवा तीन मिनट के इस सॉन्ग की शुरुआत ऑटो रिक्शा से होती है जो जाहिर तौर पर मुद्रा लोन के जरिए ली गई। पिछले 15 अगस्त से ही लाल किले के अपने संबोधन से ही प्रधानमंत्री देशवासियों को परिवारजनों के नाम से संबोधित करते रहे हैं।