वरिष्ठ अधिवक्ता व राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने कहा, “ED की विश्वसनीयता पर कई बार सवाल उठाए गए हैं। पहले भी मैंने आपको कई नाम बताए हैं, जिन्होंने चुनाव लड़े हैं और खुद बताया है कि उनके खिलाफ कौन से आपराधिक मामले हैं, वे भाजपा से जुड़े हैं, ऐसे ही कई प्रदेशों की यह जानकारी ED को मालूम है, तो वे (ED) वहां कार्रवाई क्यों नहीं करते हैं?इनका(BJP) एक लक्ष्य है, विपक्ष को टारगेट करके सत्ता से गिराओ, लोकसभा चुनाव में वे(विपक्ष) प्रचार न कर पाए, जब प्रचार नहीं करेंगे तो निश्चित रूप से इसके दुष्प्रभाव होंगे।”