कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में द रामेश्वरम कैफे में शुक्रवार को विस्फोट हुआ। इसमें पांच लोगों के घायल होने की सूचना है। मौके पर पुलिस और दमकलकर्मी पहुंच गए हैं और आग बुझाने में जुट गए हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। व्हाइटफील्ड फायर स्टेशन ने कहा, “हमें फोन आया कि रमेश्वरम कैफे में सिलेंडर विस्फोट हुआ है। हम मौके पर पहुंचे और स्थिति का विश्लेषण कर रहे हैं।”