सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र में देर रात श्री गणेश नाम की कत्था बनाने वाली फैक्ट्री का बॉयलर फट गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त फैक्ट्री में मजदूर काम कर रहे थे। धमका इतना जबरदस्त था कि आसपास बनी कई बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई। पास की एक बिल्डिंग भी गिर गईं जिसमें कई लोगों के दबे होने की सूचना है।