दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने बुधवार को गुजरात के खिलाफ नाबाद 88 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि, उनका एक शॉट छक्का होते हुए एक कैमरामैन को जा लगी। इस छक्के की वजह से कैमरामैन घायल हो गया। जैसे ही पंत को इसका पता चला, उन्होंने कोच रिकी पोंटिंग के साथ एक दिल छू लेने वाले वीडियो जारी कर उनसे माफी मांगी।