पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के पोते और कर्नाटक के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ पुलिस यौन उत्पीड़न मामले में केस दर्ज किया गया है। घटना का कथित तौर पर अश्लील वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने यह जानकारी दी। एफआईआर हासन जिले के होलेनरासीपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। सीएम सिद्धरमैया ने इसकी जांच एसआईटी से कराने का फैसला लिया।