प्रवर्तन निदेशालय ने दावा किया है कि दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से उगाही किए गए 45 करोड़ रुपये की रिश्वत के पैसे को आप ने साल 2022 के गोवा चुनाव अभियान के लिए इस्तेमाल किया है। अदालत में दायर दस्तावेजों के अनुसार दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई और आयकर विभाग की भी नजर है। इन दोनों एजेंसियों ने भी आबकारी नीति घोटाला मामले में अलग-अलग जांच की पुष्टि की है।