UGC NET परीक्षा में गड़बड़ी की जांच करेगी CBI

शिक्षा मंत्रालय (एमओई) ने घोषणा की है कि यूजीसी नेट परीक्षा की रद्द होने के बाद इसकी नई तारीखें जल्द ही घोषित की जाएंगी। बता दें, 11 लाख से अधिक उम्मीदवारों के साथ 317 शहरों के 1,205 केंद्रों पर आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित होने के एक दिन बाद रद्द कर दी गई थी। यह निर्णय बुधवार रात को राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) को इनपुट मिलने के बाद लिया गया कि 18 जून को आयोजित परीक्षा में धांधली हुई है।