EVM पर फिर मचा घमासान, एलन मस्क के बाद अखिलेश ने उठाए सवाल

टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने ईवीएम को लेकर सवाल खड़े किए हैं। मस्क के बयान के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत में भी हलचल तेज हो गई है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी मस्क की प्रतिक्रिया के बाद भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष किया है। साथ ही आगामी चुनावों को बैलेट पेपर से कराए जाने की मांग की है।