चारधाम यात्रा: इस तारीख तक नहीं हो पाएगा रजिस्ट्रेशन, लगातार हो रही बर्फबारी के चलते एडवाइजरी जारी

केदारनाथ धाम यात्रा के लिए 13 मई तक 1.45 लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। वहीं अब तक सबसे ज्यादा…

केदारनाथ धाम यात्रा के लिए 13 मई तक 1.45 लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है। वहीं अब तक सबसे ज्यादा 1.75 लाख श्रद्धालु धाम के दर्शन कर चुके हैं। अब केदारनाथ धाम यात्रा के लिए पंजीकरण 15 मई तक के लिए निलंबित कर दिया गया है। संयुक्त निदेशक पर्यटन योगेंद्र गंगवार ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

नए पंजीकरण 15 मई तक निलंबित कर दिए गए हैं। लेकिन जो यात्री पहले रजिस्ट्रेशन करा चुका है वह यात्रा कर सकेगा। आपको बता दें कि केदारनाथ के लिए 13 मई तक 1.45 लाख यात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। अब तक चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या पांच लाख को पार कर गई है। सबसे ज्यादा 1.75 लाख श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके हैं।

Kedarnath Chardham Yatra: Registration will not be done till this date

पर्यटन विभाग की एक सार्वजनिक रिपोर्ट के अनुसार, 22 अप्रैल से 7 मई तक 5,05,286 लाख से अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के दर्शन कर चुके हैं। इनमें केदारनाथ धाम में 1.75 लाख, बद्रीनाथ में 1,18,116, गंगोत्री में 1.13 लाख, यमुनोत्री मंदिर में एक लाख श्रद्धालु आ चुके हैं।

चारधाम कहां से शुरू होता है और वहां पहुंचने का मार्ग क्या है?

उत्तर परंपरागत रूप से चार धाम यात्रा पश्चिम से पूर्व की ओर की जाती है। इसका अर्थ है कि इसकी शुरुआत यमुनोत्री से होती है। इसके बाद यात्रा गंगोत्री, केदारनाथ और फिर बद्रीनाथ पर समाप्त होती है। चारों धामों का कुल सफर 1,607 किलोमीटर का है। यात्रा हरिद्वार या ऋषिकेश में गंगा स्नान के बाद शुरू होती है।

Related post

हिमालय के पहाड़ श्रद्धालुओं के लिए खतरनाक, चारधाम यात्रा को लेकर वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

हिमालय के पहाड़ श्रद्धालुओं के लिए खतरनाक, चारधाम यात्रा…

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के दौरान हिमालय के पहाड़ श्रद्धालुओं के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं। चारधाम यात्रा मार्ग पर…
बर्फबारी के कारण स्थगित हुई केदारनाथ यात्रा आज फिर शुरू, प्रशासन ने श्रद्धालुओं से की अपील

बर्फबारी के कारण स्थगित हुई केदारनाथ यात्रा आज फिर…

भारी बर्फबारी और बारिश के कारण स्थगित हुई केदारनाथ यात्रा आज फिर से शुरू हो गई। इस संबंध में प्रशासन ने…
केदारनाथ में भारी बर्फबारी का अनुमान! पंजीकरण 30 अप्रैल तक बंद

केदारनाथ में भारी बर्फबारी का अनुमान! पंजीकरण 30 अप्रैल…

उत्तराखंड के केदारनाथ धाम के कपाट छह महीने बंद रहने के बाद मंगलवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। हालांकि…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *