पणजी में 4 साल के बच्चे की कथित तौर पर उसकी मां द्वारा हत्या पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, “जिस समय पुलिस को उस पर शक हुआ, तभी पुलिस ने तुरंत कर्नाटक पुलिस से बात करके उस महिला को गिरफ्तार किया है। बाकी की जांच जारी है। गोवा पुलिस हमेशा केस के अंत तक पहुंचती है।” बता दें, एआई कंपनी की सीईओ सूचना सेठ बेंगलुरु की रहनेवाली थी।