सियासी अटकलों के बीच नीतीश से मिले चिराग, मुलाकात के तुरंत बाद दिल्ली हुए रवाना

लोकसभा चुनाव का रिजल्ट आने के बाद बिहार में चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुलाकात की। इसके बाद वह अपने पांचों नवनिर्वाचित सांसदों के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि नीतीश कुमार के साथ उनकी क्या बातचीत हुई। बता दें कि चुनाव परिणाम आने के बाद सबकी निगाहें नीतीश कुमार पर टिकी हुई हैं।