PoK में पुलिस-प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प, एक पुलिसकर्मी की मौत

पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) की राजधानी मुजफ्फराबाद में पुलिस कार्रवाई के विरोध में बुलाई हड़ताल के दौरान व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे। इससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी देखने को मिली। वहीं, पथराव के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले भी छोड़े। इसमें एक पुलिसकर्मी की मौत की खबर है।