जलवायु वैज्ञानिक और पूर्व मेयर क्लाउडिया शीनबाम मेक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति बनीं

जलवायु वैज्ञानिक क्लाउडिया शीनबाम को मेक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति चुना गया है। शीनबाम देश के शीर्ष पद पर पहुंचने वाली पहली यहूदी नेता भी होंगी। मेक्सिको के निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक उन्हें करीब 58 फीसदी मत मिले। मेक्सिको सिटी की पूर्व मेयर शीनबाम की प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार जोचिटल गालवेज को नेशनल एक्शन (पीएएन) सहित कई दलों के गठबंधन का समर्थन हासिल था।