आज कोर्ट में पेश होंगे सीएम केजरीवाल, रूट किए गए डायवर्ट; सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज सुबह 10 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश होंगे। इसके लिए दिल्ली पुलिस ने रूटों से लेकर कोर्ट तक सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हैं। सुबह सात बजे ही सड़कों और कोर्ट के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने कोर्ट के आसपास के कई रूट डायवर्ट किए हैं। ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों के इस्तेमाल की सलाह दी है।