सीएम केजरीवाल ने अलीपुर हादसे में मृतकों के परिजनों के लिए की मुआवजे की घोषणा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अलीपुर हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की। उन्होंने कहा, “हादसे में जिनकी मृत्यु हुई है उनके परिवार को 10 लाख का मुआवजा दिया जाएगा। जिन्हें गंभीर चोटें आई हैं उन्हें 2 लाख रुपए और जिन्हें मामूली चोटें आई हैं उन्हें 20 हजार रुपए दिए जाएंगे। जो मकान और दुकान जल गए हैं उसके नुकसान का आंकलन किया जाएगा और पॉलिसी के मुताबिक मुआवजा दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि दमकल विभाग की गाड़ियां देरी से आई थी, इसके मैं जांच के आदेश दूंगा। आवसीय क्षेत्र में फैक्ट्री कैसे चल रही थी इसकी भी जांच होगी।”