दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ‘एकमुश्त जल बिल निपटान योजना’ की घोषणा की और शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज को इसके संबंध में निर्देश दिए। प्रस्ताव जल्द ही दिल्ली कैबिनेट के सामने लाया जाएगा। बता दें, दिल्लीवासियों की पानी बिल अधिक आने की समस्या थी। सीएम केजरीवाल ने एक सभा में कहा था कि वह पानी के बढ़े बिल को लेकर चिंता न करें। सरकार इसके लिए नई योजना लाने जा रही है।