दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राउज ऐवन्यू कोर्ट में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश हुए। केजरीवाल ने बजट सत्र और विश्वास प्रस्ताव का हवाला देकर फिजिकली पेशी से छूट मांगी थी। अब मामले की अगली सुनवाई 16 मार्च को होगी। बता दें, ईडी के समक्ष पेश न होने को लेकर जांच एजेंसी ने कोर्ट का रूख किया था। इसके बाद कोर्ट ने उन्हें फिजिकली पेश होने का आदेश दिया था। आज केजरीवाल सदन में विश्वासमत पर चर्चा करेंगे।