मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के एक वर्ष पूरे होने पर सीएम केजरीवाल अपनी पूरी कैबिनेट के साथ राजघाट पहुंचे। राजघाट पर महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने विधायकों के साथ मौन बैठे। उन्होंने कहा कि आज गरीबों को शिक्षा देने वाला व्यक्ति एक साल से जेल में है। हम उनके संघर्ष को सलाम करते हैं। आज मनीष हर देशभक्त के लिए एक प्रेरणा हैं। वहीं दिल्ली विधानसभा में सभी विधायकों ने खड़े होकर उन्हें सलाम किया।