दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने करीब 3 घंटे की बहस के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 6 दिनों के लिए ईडी की कस्टडी में भेज दिया। इससे पहले दोनों पक्षों के बीच लंबी बहस हुई। केजरीवाल की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी ने पैरवी की। वहीं ईडी की तरफ एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने बहस की। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी रिमांड पर भेज दिया है।