सीएम योगी की बढ़ाई गई सुरक्षा
प्रयागराज जिले में अतीक-अशरफ हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के बाहर भी सुरक्षा दोगुनी कर दी गई है। सीएम योगी की सुरक्षा को लेकर यूपी पुलिस अलर्ट मोड पर है। इस बीच बागपत के एक युवक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोली मारने की धमकी दी है। युवक ने इस धमकी को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
इस पोस्ट को लेकर बागपत पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बागपत पुलिस ने साइबर सेल से इस शख्स के बारे में जानकारी देने को कहा है। साथ ही आरोपी अमन राज के खिलाफ आईपीसी की धारा 507 और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। बता दें, कुछ दिनों पहले गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। दरअसल, योगी सरकार में माफिया में डर का माहौल है। उन्होंने एक बार सदन में कहा था कि माफिया को मिट्टी में मिला दूंगा।