चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने पू्रव फौजियों को दिया धोखा: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को हरियाणा के अहीरवाल क्षेत्र में थे जहां हर घर से एक बेटा सेना में है। ऐसे में जब पीएम यहां चुनावी सभा करने पहुंचे तो उन्होंने सैनिकों-पूर्व सैनिकों के परिवार से आत्मीय संबंध बनाते हुए कांग्रेस पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस ने पूर्व फौजियों के साथ धोखा किया। दस साल तक वन रैंक-वन पेंशन का लाभ नहीं मिलने दिया। इसे लेकर कांग्रेस लगातार झूठ बोलती रही।