कांग्रेस ने बुधवार शाम को अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी कर दी। इसमें सबसे खास सीट हैदराबाद का है, जहां से कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशी मो वलीउल्लाह समीर का ऐलान कर दिया। इसके अलावा पार्टी ने खम्मम सीट से रामाश्याम रघुराम रेड्डी और करीमनगर सीट से वलीचला राजेंद्र राव को प्रत्याशी बनाया है। बता दें, हैदराबाद सीट पर असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी की माधवी लता भी प्रत्याशी हैं।