गुजरात के पूर्व कांग्रेस नेता और तेजतर्रार प्रवक्ता रोहन गुप्ता आज भाजपा में शामिल हो गए। रोहन ने 22 मार्च को कांग्रेस पार्टी से नाराजगी जाहिर करते हुए इस्तीफा दे दिया था। रोहन गुप्ता ने पार्टी के संचार विभाग से जुड़े एक कांग्रेस नेता पर लगातार अपमान और चरित्र हनन का आरोप भी लगाया था। इससे पहले उन्होंने टिकट वापस कर दिया था।