लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद से सभी पार्टी वादे करने में जुट गए हैं। कांग्रेस ने आज अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस घोषणापत्र को न्याय पत्र नाम दिया गया है। पार्टी ने इसमें 10 न्याय और 25 गारंटियों का वादा किया है। कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में गरीब लड़कियों को 1 लाख रुपये सालाना मदद देने की घोषणा की है। इसके साथ ही देश में आरक्षण की सीमा 50 फीसद से बढ़ाने का वादा किया गया है।