कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 43 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है। इस लिस्ट में असम, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड में प्रत्याशियों के नाम हैं। गौरव गोगोई असम के जोरहाट से उम्मीदवार होंगे, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से नकुलनाथ को टिकट मिला है। बता दें, इससे पहले कांग्रेस ने पहली सूची में 39 नामों की घोषणा की थी।