कोरोना हुआ भयावह! पिछले 24 घंटे में आए 10 हजार से ज्यादा मामले, एक दिन में 27 मरीजों की मौत

भारत में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,753 नए…

भारत में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,753 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में सक्रिय मारीजों की संख्या अब बढ़कर 53,720 हो गई है। गुरुवार को कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हजार 109 थी। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 27 लोगों की मौत हुई है। मरने वालों की संख्या गुरुवार को 29 थी। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 4 लोगों की मौत हो चुकी है।

Corona daily cases
देश में कोरोना के मामले बढ़ रहे

गौतमबुद्ध नगर जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 130 नए मामले सामने आए, जो इस साल अब तक के संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं। जिला सतर्कता अधिकारी डॉ. अमित कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को संदिग्ध मरीजों के 1872 नमूनों की जांच की थी, जिनमें से 130 संक्रमित पाए गए।

एक्टिव केस 50 हजार से ज्यादा

एक दिन पहले शुक्रवार को 11,109 नए मामले सामने आए थे, जबकि आज (10,753) 356 कम मामले सामने आए। देश में एक्टिव केस अब बढ़कर 53,720 हो गए हैं। एक दिन पहले सक्रिय मामलों की संख्या 49,622 थी। सक्रिय मामले वर्तमान में देश में संक्रमण के कुल मामलों का केवल 0.12% हैं। जबकि रिकवरी रेट बढ़कर 98.69% हो गया है। पिछले 24 घंटे में 6,628 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। अब तक 4,42,23,211 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच टेस्टिंग भी की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 1,58,625 टेस्ट किए गए हैं। अब तक 92.38 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।

केरल में सबसे ज्यादा मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, फिलहाल केरल में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं। केरल में अभी 18663 सक्रिय मामले हैं। इसके बाद 5928 मामलों के साथ महाराष्ट्र है। राजधानी दिल्ली में भी एक्टिव केस 4 हजार से ज्यादा हैं। 4311 संक्रमितों का इलाज चल रहा है। देश में 13 राज्य ऐसे हैं जहां एक हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं। वहीं, त्रिपुरा में कल तक कोई एक्टिव केस नहीं है, लेकिन पिछले 24 घंटे में 3 नए मामले सामने आए हैं। अगर उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां 2579 एक्टिव केस हैं।

Related post

कम से कम दो करोड़ लोग मरेंगे: WHO प्रमुख ने दी सख्त चेतावनी, कोरोना से भी खतरनाक बीमारी

कम से कम दो करोड़ लोग मरेंगे: WHO प्रमुख…

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉ. टेड्रोस अधानोम ने बड़ी चेतावनी दी है। दरअसल, WHO के प्रमुख ने कहा है कि…
COVID 19 के मामले में आंशिक राहत, पिछले 24 घंटे में सामने आए 801 मामले, रिकवरी रेट बढ़ा

COVID 19 के मामले में आंशिक राहत, पिछले 24…

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 801 मामले सामने आए हैं। इस बीच, देश में सक्रिय मामलों की संख्या…
भारत समेत दुनिया को अब कोरोना से राहत, WHO ने कोविड को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं माना

भारत समेत दुनिया को अब कोरोना से राहत, WHO…

कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया को बड़ी राहत दी है। WHO ने Covid को लेकर बड़ा ऐलान…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *