मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में अब तक 4 करोड़ 48 लाख 34 हजार 859 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.14 प्रतिशत शामिल है और देश में रिकवरी दर 98.68 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं, देश में 4 करोड़ 42 लाख 42 हजार 474 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं, देश में मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड वैक्सीन की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।
राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति
दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,017 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर 29.68 प्रतिशत रही, जो 15 महीनों में सबसे अधिक है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से मिली है। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी। हरियाणा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 898 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन से मिली है।