केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में लगातार दूसरे दिन 3 हजार से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जो पिछले छह महीने में पहली बार हुआ है। पिछले हफ्ते तक देश में रोजाना औसतन 1500 लोग संक्रमित हो रहे थे। खास बात यह है कि इससे पहले 2 अक्टूबर 2022 को कोरोना के 3,375 मामले सामने आए थे। इसके अलावा 1,396 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। एक दिन पहले एक्टिव केस 13,509 थे, जो अब बढ़कर 15,208 हो गए हैं।
दिल्ली में संक्रमण दर 10 फीसदी के पार
इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। यहां संक्रमण दर 10 फीसदी के पार हो गई है। इस बीच दिल्ली सरकार ने किसी भी स्थिति का सामना करने का दावा किया। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कोरोना, इन्फ्लूएंजा या फ्लू के लक्षण दिखने पर लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज दोपहर 12 बजे स्वास्थ्य विभाग के साथ बैठक करेंगे।