देश में पिछले 6 महीने का रिकॉर्ड तोड़ रहा कोरोना! आज राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की अहम बैठक

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। गौरतलब है कि भारत में कोरोना मरीजों की…

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। गौरतलब है कि भारत में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है और इन नए मामलों ने पिछले 6 महीने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। नए आंकड़ों के मुताबिक भारत में एक दिन में 6 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जिससे सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है।

24 घंटे में 6 हजार से ज्यादा कोरोना के केस

बता दें कि आज देश में पिछले 24 घंटे में 6 हजार से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं, जो गुरुवार के मुकाबले करीब 13 फीसदी ज्यादा है। इन आंकड़ों के सामने आते ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया आज बैठक कर कोरोना वायरस की स्थिति और तैयारियों की समीक्षा करने वाले हैं। आज यानी शुक्रवार दोपहर 12 बजे हुई इस बैठक में कोरोना के हालात और राज्य सरकारों की तैयारियों पर चर्चा होगी।

Corona Virus
दैनिक कोविड डेटा में 20% की वृद्धि

यूपी-हिमाचल प्रदेश और दिल्ली-मुंबई और केरल सहित अन्य उत्तरी राज्यों में पिछले कुछ दिनों में तेज उछाल देखा गया है और दैनिक कोविड डेटा में 20% से अधिक की वृद्धि हुई है। सितंबर 2022 में यह आंकड़ा 5000 को पार कर गया। भारत में कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड में आ गई है।

आज देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6050 नए मामले सामने आए हैं, जो कल के मुकाबले 13 प्रतिशत अधिक है। बता दें कि भारत में गुरुवार को एक दिन में कोरोना वायरस के 5,335 नए मामले सामने आए, जिससे देश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 4,47,39,054 हो गई है। इसके साथ ही गुरुवार को कर्नाटक और महाराष्ट्र में दो-दो और केरल और पंजाब में एक-एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,929 हो गई।

Related post

COVID 19 के मामले में आंशिक राहत, पिछले 24 घंटे में सामने आए 801 मामले, रिकवरी रेट बढ़ा

COVID 19 के मामले में आंशिक राहत, पिछले 24…

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 801 मामले सामने आए हैं। इस बीच, देश में सक्रिय मामलों की संख्या…
भारत समेत दुनिया को अब कोरोना से राहत, WHO ने कोविड को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं माना

भारत समेत दुनिया को अब कोरोना से राहत, WHO…

कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया को बड़ी राहत दी है। WHO ने Covid को लेकर बड़ा ऐलान…
देश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी, पिछले 24 घंटे में 3,720 नए मामले सामने आए

देश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी, पिछले…

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,720 नए मामले…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *