जानकारों का कहना है कि देश में बीते नवंबर के बाद से अब तक सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज दर्ज किए गए हैं। इन आंकड़ों ने स्वास्थ्य विशेषज्ञों में चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या आठ हजार के पार हो गई है। कुल एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 8601 हो गई है। दूसरी ओर, कोरोना की सकारात्मकता दर भी बढ़ी है। यह बढ़कर 1.33% हो गया है। पिछले 24 घंटे में देश में 1,19,560 लोगों की कोरोना जांच की गई।
आंकड़ों पर नजर डालें तो कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक दिन पहले देश में कोरोना के 1249 नए मामले सामने आए थे। वहीं गुरुवार और बुधवार को 1300 और 1134 कोरोना संक्रमित मिले।
देश में 24 घंटे में 6 मौत
पिछले 24 घंटे में कोरोना से छह मौतें हुई हैं। महाराष्ट्र में तीन मौतें हुई हैं। इसके अलावा कर्नाटक, राजस्थान और उत्तराखंड में एक-एक मौत हुई है। अब देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 530824 हो गई है। जबकि साप्ताहिक राजव्यवस्था दर 1.23 फीसदी दर्ज की गई है।