इस आंकड़े के साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 49 हजार के पार पहुंच गई है, जबकि 4,42,16,583 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। अब तक कोरोना से 5,31,064 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 98.71 प्रतिशत थी जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई थी।
कोरोना के मामलों में लगातार पांचवें दिन बढ़ोतरी
यह लगातार पांचवां दिन है, जब COVID-19 मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। कोरोना वायरस संक्रमण की तेज रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक दिन पहले यानी 13 अप्रैल को जारी आंकड़ों में 1,000 नए मामले जुड़ गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 13 अप्रैल को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के 10,158 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा देखा गया है। इससे एक दिन पहले यानी 12 अप्रैल को देश में कुल 7,830 मामले सामने आए थे।