देश का पहला मामला: यूपी में चूहा मारने के मामले में 30 पेज की चार्जशीट दाखिल, अब कोर्ट में चलेगा केस

बदायूं पुलिस ने चूहा मारने वाले आरोपी के खिलाफ कोर्ट में 30 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। आरोप है…

बदायूं पुलिस ने चूहा मारने वाले आरोपी के खिलाफ कोर्ट में 30 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। आरोप है कि 25 नवंबर 2022 को मनोज ने एक चूहे को पत्थर से बांधकर नाले में फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। सोमवार को कोर्ट ने इसे मंजूरी दे दी। अब यह मामला कोर्ट में जाएगा। वहीं देश में यह पहला मामला है जहां चूहे की मौत को लेकर चार्जशीट दाखिल की गई है.

Mouse
आरोपी मनोज के खिलाफ चार्जशीट दाखिल

बदायूं इंस्पेक्टर राजेश यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पशु क्रूरता का खुलासा हुआ है, इसलिए आरोपी मनोज के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है. आरोप है कि बदायूं निवासी मनोज ने 25 नवंबर 2022 को चूहे की पूंछ में पत्थर बांधकर नाले में फेंक दिया। पशु प्रेमी विकेंद्र ने भी मनोज का विरोध किया लेकिन मनोज ने चूहे को मार डाला। विकेंद्र ने इसका वीडियो बना लिया था।

case filed for killing rats in UP
5 साल की कैद/जुर्माना या दोनों

विकेंद्र ने मनोज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी मनोज पर धारा-11 (पशु क्रूरता निवारण अधिनियम) व धारा-429 लगाई है। धारा-429 किसी जानवर को मारने या अपंग बनाने पर लागू होती है। दोषी पाए जाने पर 5 साल तक की कैद/जुर्माना या दोनों। पशु प्रेमी विकेंद्र ने चूहे की लाश को नाले से बाहर निकाला। फिर पुलिस ने बरेली में पोस्टमॉर्टम कराया।

Related post

यूपी के कानपुर में 22 मई को एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है। 10 साल के लड़के ने 3 साल की बच्ची से रेप की कोशिश की। इसी बीच एक

यूपी के कानपुर में 22 मई को एक हैरान…

यूपी के कानपुर में 22 मई को एक हैरान कर देने वाली घटना हुई है। 10 साल के लड़के ने 3…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *