ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती दरगाह पर विवादित नारा लगानेवाले मौलवी गौहर चिश्ती को कोर्ट ने किया बरी

राजस्थान के अजमेर में स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती दरगाह पर विवादित नारे के मामले में कोर्ट ने मुख्य आरोपित गौहर चिश्ती सहित अन्य 6 आरोपितों को बरी कर दिया है। बता दें कि आरोप है कि जुलाई 2022 में सर तन से जुदा के नारे लगे थे। गौहर चिश्ती पर निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा के खिलाफ भड़काऊ नारे लगाने का भी आरोप था।